दतिया। सिंध नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया था मृतक किशन चतुर्वेदी। करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद पानी में मिला मृतक का शव। गोराघाट पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। ग्राम उचाड़ के सरपंच का इकलौता बेटा था मृतक युवक। सिंध नदी में नहाने के दौरान हुआ था हादसा। युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम सिंध नदी में उतरी थी। मृतक युवक किशन चतुर्वेदी मुंबई की प्राइवेट कंपनी में सब इंजीनियर के पद पर नियुक्त था। वह ग्राम उचाड़ अपने घर छुट्टी लेकर आया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी।