थाना पीपलरांवा क्षैत्र में पटाडिया नजदीक जोड़ लूट करने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार।
ब्यूरो चीफ संवाददाता पवन परमार जिला देवास
पीपलरांवा। सोनकच्छ-पीपलरांवा रोड़ पटाडिया जोड़ पर फऱियादी दीपक माहेश्वरी निवासी ग्राम लकुमडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन के साथ जाते समय पटाडिया जोड़ के पास दो बदमाशों ने रास्ता रोककर उसका पर्स लूट लिया।
पर्स में मोबाइल फोन व नगदी 8 हजार रुपये थे। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 311/2025 धारा 309(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए
पुलिस अधीक्षक महोदय देवास पुनीत गहलोद द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के नेतृत्व में थाना प्रभारी पीपलरवां
निरीक्षक सुबोध गौतम के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत लगे सीसीटीव्ही फुटेज और पुलिस डिजिटल मित्र कम्युनिटी ग्रुप की सहायता से संदिग्धों की पहचान की गई। ग्राम घट्टिया कलां के जागरूक ग्रामीणों की
मदद से आरोपी नितिन सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, पर्स एवं 4 हजार रुपये नगद बरामद किए गए एवं उसका साथी अखिलेश सूर्यवंशी बाद में पुलिस व ग्रामीणों की तत्परता से पकड़ा गया,
जिसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और शेष 4 हजार रुपये जप्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपी के नाम
01.नितिन सुर्यवंशी पिता चुन्नीलाल सुर्यवंशी उम्र 22 साल निवासी ग्राम उचोद थाना अकोदिया जिला शाजापुर
02.अखिलेश सुर्यवंशी पिता फुलसिंह सुर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी ग्राम उचोद थाना अकोदिया जिला शाजापुर प्तशुदा मश्रुका • सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल कीमत ₹80,000 रुपये ।
• मोबाइल फोन कीमत ₹16,000
• नगद राशि ₹ 8,000 रुपये• ग्रे हल्का गुलाबी रंग का पर्स अपराधिक रिकार्ड आरोपी अखिलेश सुर्यवंशी पिता फुलसिंह सुर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी
ग्राम उचोद थाना अकोदिया जिला शाजापुर का अपराधिक रिकार्ड
1.थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर में अपराध क्रमांक 354/2021 धारा 363,366 भादवि
2.थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर में अपराध क्रमांक 169/2023 धारा 457,380 भादवि
3.थाना शुजालपुर मण्डी जिला शाजापुर में अपराध क्रमांक 577/2022 धारा 190,323,294,506 भादवि
4.थाना शुजालपुर मण्डी जिला शाजापुर में अपराध क्रमांक 230/2022 धारा 457,380 भादवि
5.थाना पीपलरावाँ जिला देवास में अपराध क्रमांक 311/2025 धारा 309
(4) बीएनएससराहनीय कार्य उक्त घटना पतारसी में थाना प्रभारी पीपलरवां निरीक्षक सुबोध गौतम, चौकी प्रभारी बालोन उनि कपिल नरवले, चौकी प्रभारी चौबाराधीरा उनि राकेश चौहान, उनि विजेन्द्रसिंह सोलंकी, सउनि मांगीलाल परमार, प्रआर नितेश द्विवेदी, धर्मराज, नन्दकिशोर,
अमरिश, अरविन्द, आर महेन्द्र, रविन्द्र, सतीश, अजय, मनोज गुर्जर, रविन्द्र, दीपक, आर चालक देवेन्द्र, सैनिक धुलजी एवं ग्राम घट्टिया कलां थाना पीपलरवां के समस्त जागरुक ग्रामीणजन का सराहनीय योगदान रहा।