जेई बोले जल्द रखेंगे ट्रांसफार्मर।
आष्टा। विधानसभा आष्टा के ग्राम अरनिया दाऊद में चार दिनों से विद्युत ट्रांसफार्मर जला पड़ा है जिसके कारण आमजन को परेशान होना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव के पूर्व सरपंच राजाराम परमार ने बताया कि पिछले 4 दिन पहले कबित्त के पास का 100 केवीं का ट्रांसफार्मर जल गया था,
जिसकी जानकारी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भी दे दी गई। जब विद्युत विभाग के कर्मचारी आए तो अन्य जगह रखी दूसरे 25 केवी ट्रांसफार्मर की लाइट भी काट दी गई। इसके बाद से आधे गांव के लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
ट्रांसफार्मर चालू करवाने के लिए बागैर बिजली विभाग के जेई को आज आवेदन भी दिया। इस संबंध में जब विद्युत विभाग के अधिकारी जेई से जानकारी ली तो उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली के बिल जमा नहीं करने के कारण, ट्रांसफार्मर रखने में देरी होने को बताया।
जिसके कारण पास में रखे 25 केवी ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड पड़ने के कारण उसकी सप्लाई भी कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा और आज ट्रांसफार्मर को रखने के बाद सप्लाई सुचारू से चालू कर दी जाएगी।