दतिया जिले की चिरूला पुलिस ने अवैध डीजल परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6000 लीटर डीजल से भरा टैंकर जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
घटना दिनांक 02 सितम्बर की है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि झांसी से ग्वालियर की ओर डीजल की अवैध खेप ले जाई जा रही है। सूचना पर थाना चिरूला के सामने चेकिंग पाइंट लगाया गया। इसी दौरान झांसी से आ रहा सफेद रंग का टैंकर (क्रमांक यूपी 83 सीटी 5190) रोका गया।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम भोजराज सिंह (38) निवासी ग्वालियर बताया तथा क्लीनजर ने सुमित पाण्डेय (21) निवासी सतना होना स्वीकारा।टैंकर की जांच करने पर उसमें 6000 लीटर डीजल भरा हुआ मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे डीजल झांसी से सस्ते दाम पर खरीदकर ग्वालियर महंगे दाम पर बेचने के उद्देश्य से ला रहे थे। जब पुलिस ने परिवहन संबंधी कागजात मांगे, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।पुलिस ने मौके पर ही टैंकर और डीजल को जप्त कर पंचनामा तैयार किया तथा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नितिन भार्गव, आरक्षक भूपेंद्र कंसाना, अमित यादव, विमल मिश्रा, शिवराम गुर्जर, प्रआर लक्ष्मी नारायण एवं आर आशीष नायक की अहम भूमिका रही।