सेवढ़ा, सितम्बर/2025 कोजिले के कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने आज सेवढ़ा स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने खाद की उपलब्ध मात्रा एवं गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया तथा समिति के कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाएं पारदर्शिता के साथ मुहैया कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि किसानों के हितों से जुड़ी किसी भी सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने समिति प्रबंधन से किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने और गुणवत्ता युक्त कृषि-इनपुट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।