पटना में दांगी समाज का भव्य महासम्मेलन सम्पन्न, अधिकार और राजनीतिक भागी दारी की गूंज।
पटना दतिया ऑल इंडिया दांगी क्षेत्रीय संघ, बिहार के तत्वावधान में राजधानी पटना में आज दांगी समाज का विशाल एवं ऐतिहासिक महासम्मेलन आयोजित किया गया।
इस सम्मेलन में देशभर से दांगी* समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में पहुंचे और समाज की राजनीतिक भागीदारी एवं संवैधानिक अधिकारों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की,कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी ने हिस्सा लिया।
उनके साथ मंच पर बिहार सरकार की मंत्री, पूर्व मंत्रीगण एवं दांगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम दांगी और भुप्पी दांगी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। सम्मेलन में दांगी समाज ने साफ शब्दों में अपनी मांग रखी कि समाज को बीसी-2 से बीसी-1 श्रेणी में शामिल किया जाए ताकि उन्हें उनके उचित अधिकार और अवसर मिल सकें।
प्रतिनिधियों ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज राजनीतिक रूप से और अधिक जागरूक होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़े। देश के विभिन्न राज्यों से आए समाज के प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया
कि दांगी समाज एकजुट है और आने वाले समय में अपनी राजनीतिक एवं सामाजिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर संघर्षरत रहेगा, मंच से समाज के नेताओं ने यह भी कहा – “हम रहेंगे अपने अधिकार के लिए संघर्षरत।