दतिया। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी “मैं हूं अभिमन्यु” आभियान अंतर्गत दतिया जिले के समस्त थाना/चौकियों में देवी प्रतिमाओं के पंडालों में जाकर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकारों से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है
अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23.09.25 को थाना महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा ने बड़ी माता मंदिर पंडाल में, माताओं, बहनों और आमजन के बीच जाकर सुरक्षा का एहसास कराया एवं “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के उद्देश्यों एवं सायबर फ्रॉड एवं महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा ने पुलिस बल के साथ मिलकर पोस्टर के माध्यम से लोगों को महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकारों के संबंध में जानकारी दी है।