मामला हैं ग्राम हालूहैडी कला का मिली सुचना के अनुसार गाँव वालों का कहना है की कुछ लोग गुरुवार की सुबह नाले पर घूमने गाये तों उन्होंने देखा की एक लाश पड़ी हुई हैं
पास आकर देखा तों सज्जन सिंह राजपूत पिता कमल सिंह राजपूत की पुस्टि हुई हालुहेड़ी कला का रहने वाला है
जो 2 दिन से लापता था l गाँव वालों का कहना है की उक्त सज्जन सिंग की तीन लड़कियां थी l वाह नाले में कैसे पहुंचा इसकी जानकारी अभी नहीं मिली हैं,मोके पर पचोर पुलिस पहुँच गई हैं लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लीये ले गई हैं l आगे जांच जारी हैं l