दतिया। विद्याभारती मध्यभारत प्रांत द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ दतिया में 18 सितंबर 2025 सायं से 19 सितंबर 2025 दोपहर तक विभाग स्तरीय वैदिक गणित एवं विज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री सतीश जी कौशिक
(स्नातकोत्तर महाविद्यालय भौतिकी विभाग अध्यक्ष), श्री यू-एन मिश्रा (जिला शिक्षा अधिकारी दतिया), श्री उमाशंकर जी भार्गव (विज्ञान विभाग प्रमुख), श्री बृज बिहारी जी त्रिपाठी (प्रतियोगिता प्रभारी), श्री पंचम सिंह जी कौरव (अध्यक्ष केशव बाल विकास समिति भरतगढ़), श्री राघवेंद्र जी सेंगर (सचिव केशव बाल विकास समिति भरतगढ़) श्री मनोज जी गुप्ता (प्राचार्य/प्रबंधक केशव बाल विकास समिति) उपस्थित रहे ।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पण कर तथा सरस्वती बंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथि परिचय श्री कपिल जी तांबे (प्राचार्य बुंदेला नगर दतिया) द्वारा कराया गया । अतिथियों का स्वागत मंत्रिमंडल के भैया बहनों द्वारा किया गया। विभागीय प्रतियोगिता में 190 भैया/बहिन प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हुए।
प्रतियोगिताओं में नगर के कुशलतम निर्णायको द्वारा विधाओं में भाग लेने वाले भैया/बहिनों का मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ अतिथियों द्वारा भैया/बहिनों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ यू.एन मिश्रा (जिला शिक्षा अधिकारी दतिया) द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन विद्यालय की बहन रोहिणी कुशवाहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त आचार्य/दीदीयों का सहयोग प्राप्त हुआ।