जीरापुर से पवन कुमार जाटव की रिपोर्ट
प्रतिभागियों ने सीखा साइबर ठगी से बचने का हुनर
जीरापुर:- बुधबार को जीरापुर के होटल मे भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रायोजित जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे महिलाऐ, सामाजिक कार्यकर्ता विद्यार्थीयों ने भाग लिया।
कार्यक्रम मे स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी के नीरज थोरात ने ज़रूरी और गैर जरूरी खर्चों मे भेद समझाया, साथ ही गैर जरूरी ख़र्च को कम करके बचत को सही एवं सुरक्षित जगहों पर निवेश करने संबंधित जानकारी दी।
ऋण लेते समय ध्यान दिए जाने वाले 4R(आर) रिजन, रिसोर्स, रेट ऑफ इंटरेस्ट और रिपेमेंट शेड्यूल जैसे बिंदुओं पर प्रमुखता से प्रकाश डाला। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई।
कार्यक्रम के अगले चरण में अंशुल पटेल ने वर्तमान समय मे चल रहे साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न चलनों के बारे मे तथा उनसे बचने के तरीकों के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम का आभार मनीष कुंभकार ने किया। उक्त जानकारी रामचंद्र दांगी ने दी।
इस मौके पर समाज सेवक बालचंद वर्मा, पवन जाटव सहित विद्यार्थी/महिलाएं/समाजिक कार्यकर्ता/अधिकारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।