पंडेर / अंधेर नगरी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता रमेश भाट की रिपोर्ट
26 अक्टूबर को देव नीमड़ी देव दरबार के स्थान पर देवराज भाट निवासी भगवानपुरा को पांच प्रत्याशी घोषित कर ग्राम पंचायत पंडेर से आसपास के मजरो से माता जी का खेड़ा, भगवानपुरा, जवाहर नगर, फूल नगर व पंडेर से भाट समाज, सर्व समाज के लोगों का जन आशीर्वाद देने वाले लोगों का दिन भर तांता लग रहा ।
फूल माला पहनकर व साफा बंधवाकर स्वागत किया ।भाट समाज के कार्यकर्ता गोपाल भाट, रामराज गोयल, दुर्गा लाल भाट, सुप्रीम, हरि ओम, मुकेश गोयल, केदार, जगदीश गाडरी, विष्णु साहू, शर्मा गोयल, विनोद पडियार, भेरुलाल गुर्जर, राजेश मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।