कुशीनगर के वीरेन्द्र पाण्डेय, महामंत्री, पड़रौना जनपद ईट निर्माता समिति रामकोला रोड, निकट बस स्टैण्ड, पड़रौना जनपद कुशीनगर द्वारा जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को इस आशय का प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया है कि जनपद कुशीनगर में लगभग 250 भट्ठे संचालित है। शीतकालीन के समय वायु में गुणवत्ता का स्तर काफी अधिक मात्रा में खराब स्थिति में पहुँच जाता है, जिसके कारण देश के एन०सी०आर० क्षेत्र में ईंट भट्ठो की फूकाई का सत्र 1 मार्च से 30 जून तक एन०जी०टी० द्वारा निर्देशित किया जा चुका है। शीतकालीन के समय बढ़ते हुए वायु प्रदूषण स्तर को देखते हुए जनपद कुशीनगर के अधिकांश ईंट भट्ठा स्वामियों ने जनमानस के हित में ईंट भट्ठो की फेंकाई सत्र को 01 फरवरी से 30 जून तक करवाने हेतु अनुरोध किया गया है।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने प्रमुख बिन्दुओं पर गठित समिति द्वारा जाँच कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। – .वर्तमान में जनपद मे कुल भट्ठो के संचालन के सम्बन्ध मे संक्षिप्त विवरण। . जनपद में कुल कितने भट्ठे है? . कुल कितने भट्ठे रजिस्टर्ड हैं? . कुल कितने भट्ठे अनरजिस्टर्ड हैं? . किस कारण से भट्ठे रजिस्टर्ड नही कर पायें है? (भट्ठावार कारण)। . वर्तमान में शासनादेश सहित मंतव्य । जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण की जाँच हेतु अधिकारियों की टीम इस निर्देश के साथ गठित की गई है कि उपरोक्त परिस्थितियों के सम्बन्ध में संयुक्त रूप से जॉच करके अपनी विस्तृत जॉच आख्या 15 दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें:-जांच कमेटी में आशुतोष कुमार डिप्टी कलेक्टर अध्यक्ष, अभिषेक सिंह खनन अधिकारी, कुमार अमितसहायक आयुक्त, जी०एस०टी०, अयोध्या प्रसाद, वैज्ञानिक सहायक उ०प्र०, प्रदूषण नियंत्रण,बोर्ड जनपद गोरखपुर। सोमनाथ गौतम अवर अभियंता, जिला पंचायत कुशीनगर को सदस्य के रूप में नामित किया गया।