दतिया नाला निर्माण में रेत की जगह मिलाई जा रही डस्ट, जिम्मेदार बेखबर या मिली भगत। होली क्रॉस स्कूल से हनुमान गढ़ी मंदिर की तरफ नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा खुलेआम रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है।
लाखों रुपए की लागत से बनने वाला नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। डस्ट के उपयोग से नाला जल्द ही टूट सकता है, जिससे भविष्य में और समस्याएं उत्पन्न होगी। नगर पालिका के उच्च अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
साथ ही दोषी ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की गलती न हो।