जिले में लापरवाह यातायात पर कसी जाएगी नकेल
ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग, दारू पीकर गाडी चलाने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही
कलेक्टर ने कहा हर हाल में सडक दुर्घटनाएं कम हों
नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर आरटीओ की प्रभावी कार्यवाही दिखे
राजगढ़ 10 अक्टूबर, 2025 जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक में जिले में लापरवाह यातायात पर नकेल कसे जाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग एवं दारू पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया। यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए कि बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
समिति का यह निर्णय महत्वपूर्ण रहा कि जिले में चिन्हिंत ब्लेक स्पॉट पर सुरक्षा मानक नहीं अपनाए जाने पर दोबारा दुर्घटना की स्थिति बनने पर संबंधित सडक एजेंसी भी एफ.आई.आर. के दायरे में लाई जाए। बैठक में निर्देशित किया कि जिले के सभी हॉट स्पॉट एरिया को जीआईएस पर मैप किए जाए।
बैठक में पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण पर कम्पलेन्स न करने पर जिला परिवहन अधिकारी व थाना प्रभारी यातायात को चेतावनी भरा नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ब्यावरा में हाईवे किनारे होटल ढाबे वालों ने रोड़ पर टेबल कुर्सिया लगाए हुए हैं उनका अतिक्रमण हटाया जाए।
बैठक में समिति अध्यक्ष कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी सहित समस्त एसडीएम, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी, मध्यप्रदेश सडक विकास निगम के अधिकारी एवं समिति सदस्य मौजूद थे।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो वाहन चालक/संचालक सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाए। स्कूल बसों की सुरक्षा के प्रति काफी सजगता रखी जाए।
जिला परिहवन अधिकारी सभी स्कूलों बसों की फिटनेस की जांच कर 15 दिवस के अंदर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में हर हाल में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए। इसके लिए सभी ऐहतियाती सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। दुर्घटना की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता मिले।
साथ ही उनको नियमानुसार क्लेम मिलना भी सुनिश्चित हो। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा इंतजामों के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा एवं इनके कारणों पर सूक्ष्म विश्लेषण होगा। गंभीर दुर्घटना में किसी एजेंसी की लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 108 के सभी ड्रायवरों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए।
साथ ही एसडीओपी स्तर पर उनकी काउसिलिंग करें। बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में 2 व्हीलर से आने वाले अधिकारी-कर्मचारी हेलमेट पहनकर ही कार्यालय आए, पालन नहीं करने पर अधिकारी-कर्मचारियों पर चालानीय कार्यवाही की जाए। बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम व एसडीओपी को निर्देशित किया कि खाद बीज की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाई जाए।
कही पर भी ओवर रेट की शिकायत प्राप्त होती है तो दुकानों का लायसेंस निरस्त करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी ने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सुरक्षा के दृष्टि से अनुपयुक्त वाहनों पर कार्रवाई की जाए। एक बार ब्लेक स्पॉट चिन्हिंत होने पर दोबारा दुर्घटना न हो इसके लिए आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जाएं।
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत सघन कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के प्रयास हों कि जिले में कम से कम वाहन दुर्घटनाएं हों। साथ ही वाहन दुर्घटना होने की स्थिति में पीडितों को तुरन्त आवश्यक मदद मिले।
उन्होंने बैठक में बताया कि सिंहस्थ 2028 के मददेनजर जिले पर ट्राफिक का प्रेशर भी आएगा। सभी संबंधित अधिकारी इस पर अभी से होमवर्क करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान, नेशनल हाईवे के अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।