राजगढ़, 08 अक्टूबर 2025
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अभिहित अधिकारी डॉ. शोभा पटेल के मार्गदर्शन में मंगलवार को विकासखंड ब्यावरा के विभिन्न दूध कलेक्शन सेंटरों एवं किराना दुकानों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल द्वारा लोई दूध सीलिंग सेंटर से मिक्स मिल्क तथा पशुपतिनाथ मिल्क सीलिंग सेंटर से मैक्स मिल्क के नमूने जांच हेतु लिए गए। इसके अतिरिक्त नर्मदा अमृत डेयरी से देसी घी का नमूना भी जांच के लिए लिया गया।
निरीक्षण के दौरान अमित किराना, जो श्री बसंत इंटरप्राइजेज, इंदौर का अधिकृत होलसेलर है, से 24 कैरेट ब्रांड सोयाबीन रिफाइंड तेल (बाजार मूल्य 71,500 रूपये है) जप्त किया गया। उक्त तेल पुनः पैक किया गया पाया गया तथा मिलावट की आशंका होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत नमूना जांच हेतु भेजा गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिवराज पावक ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनज़र कलेक्टर डॉ. मिश्रा के निर्देशन में जिले में खाद्य पदार्थों की जांच सतत रूप से जारी रहेगी।