डोली ग्यारस के उपलक्ष्य में आज ग्राम सरेडी में भगवान के विमान नगर ब्रामण को निकले ग्राम वासियों एवं आम जन ने उठाया दर्शन लाभ l सबसे पहले राम जी का विमान चला,
इसके बाद भुना जी महाराज, फिर वीर बजरंगबली, इसके बाद गोपीचंद जी महाराज का सभी विमान नगर भ्रमण कर पुन: भजन कीर्तनकर राम मंदिर पहुंचे वहां पर सभी विमानों की आरती की गई
जयस जिला मुकेश पंडा जों (भिल्ट बाबा के पांडे हैं) की तरफ से राम मंदिर के पुजारी अनिल गुरु का माला एवं साफा बांधकर स्वागत किया एवं श्री फल दिया साथ मे भारत जयसवाल,गजरात सिंह रुहेला, राधेश्याम
जगदीश, संतोष, दीपक टेलर, इन्दर रुहेला, गब्बर गोलू, भानेज कारण पटेल और समस्त ग्रामवासी ग्राम सरेडी भारी संख्या में माता बहने एवं जन मानस उपस्थित रहे एवं उक्त कार्यक्रम के बाद प्रसादी वितरण किया गया l