दतिया श्री गणेशाय नमः के उद्घोष के साथ जिलेभर में विघ्नहर्ता एवं मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। गणेशोत्सव के पंचम दिवस पर धार्मिक अनुष्ठानों और भक्ति कार्यक्रमों की धूम रही।
इस अवसर पर नगर पालिका के पार्षद वार्ड नंबर 14 एवं बीजेपी नगर मंत्री अक्कू दुबे ने भगवान गणेश की आरती में सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गणपति बप्पा की आराधना की और सुख- समृद्धि तथा सौहार्दपूर्ण जीवन की कामना की। अक्कू दुबे ने कहा कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक पर्व नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे का प्रतीक है।
उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि “भगवान श्री गणेश सभी को मंगलमय व सौहार्दपूर्ण जीवन प्रदान करें। शहर के गणेश पंडालों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या और सामाजिक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। भक्तों ने गणेश जी को मोदक और लड्डुओं का भोग अर्पित कर पूजा-अर्चना की। गणेशोत्सव के दौरान पूरे जिले का वातावरण भक्तिमय और उल्लास से सराबोर दिखाई दिया।