दतिया। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान, दतिया द्वारा एक भव्य मेकअप टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने जिले के सामाजिक और सांस्कृतिक वातावरण में नई ऊर्जा का संचार किया।
इस कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े एवं उनकी धर्मपत्नी राधिका वानखड़े मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंतर्गत ब्राइडल मेकअप और पार्टी मेकअप की दो श्रेणियों में प्रतिभागियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता के परिणाम, ब्राइडल मेकअप श्रेणी, प्रथम स्थान – रुचि विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान – सपना शर्मा, तृतीय स्थान दीक्षा अहिरवार, पार्टी मेकअप श्रेणी,प्रथम स्थान अर्चना अहिरवार, द्वितीय स्थान अशमिता श्रीवास्तव, तृतीय स्थान मुस्कान, विजेताओं को शील्ड एवं प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि राधिका वानखड़े द्वारा प्रदान किए गए, निर्णायक मंडल, प्रतियोगिता का मूल्यांकन VMM Makeover से छाह्त शर्मा एवं SS
Academy से सेजल तिलवानी ने किया, अतिथियों के विचार, कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने प्रतिभागियों के उत्साह और संस्था की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में नई ऊर्जा भरती है
और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करती है। वहीं, राधिका वानखड़े ने कहा कि “महिलाओं और छात्राओं की प्रतिभा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणादायी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और दर्शकों की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता ने न केवल मेकअप कला को एक मंच प्रदान किया बल्कि विश्वकर्मा जयंती को और भी विशेष बना दिया।