इंदौर। राजकुमार ब्रिज के नीचे स्थित सब्जी मंडी में रविवार को टीन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
लंबे समय से धूप और बारिश की मार झेल रहे सब्जी विक्रेताओं के लिए यह पहल राहत लेकर आई है। इस अवसर पर लोकप्रिय महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, एमआईसी सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भूमि पूजन के दौरान महापौर व विधायक ने कहा कि —“मालवा मिल चौराहे से स्थानांतरित होकर यहां आए सब्जी विक्रेता लगातार सुविधाओं की कमी से परेशान थे।
अब इस मंडी को आदर्श मंडी के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।”क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया की पहल पर यह कार्य प्रारंभ हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान महापौर और विधायक ने आश्वासन दिया कि मंडी परिसर में महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण भी शीघ्र किया जाएगा, जिसकी मांग आज सभी सब्जी विक्रेताओं ने की।
सब्जी संगठन के पदाधिकारियों — अध्यक्ष शेखर कुशवाह, उपाध्यक्ष भगवान खामकर, सचिव मुकेश कुशवाह, कोषाध्यक्ष कैलाश वर्मा एवं अन्य सदस्यों ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत काशीद, मंडल अध्यक्ष नितेश जैन, सतीश लम्भाते, रिंकू बाथरी, पंकज ठाकुर एवं सुनीता बांगर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने संयुक्त रूप से संकल्प लिया कि मंडी क्षेत्र को स्वच्छ, व्यवस्थित और आदर्श स्वरूप में विकसित किया जाएगा, जिससे व्यापारियों व ग्राहकों दोनों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।