पुलिस को सूचना देकर बुलाया, शव को सिविल अस्पताल भेजा, जावर पुलिस ने किया मर्ग कायम
आष्टा । आष्टा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील विधायक गोपालसिंह इंजीनियर कल रात्रि में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गिगलाखेड़ी (अवन्तिपुर बड़ोदिया) में तुलादान के कार्यक्रम में शामिल हो कर रात्रि में ग्राम गिगला खेड़ी से लौटते वक्त रात लगभग 12 बजे जब उनका काफिला चामसी खड़ी ग्राम के नजदीक पहुंचा तब देखा कि रोड पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था तथा पास में ही उनके परिजन विलाप कर रहे है ।
यह देख तत्काल विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपना व अपने साथ चल रहे सभी वाहनों को रोकवाया तथा वाहन से नीचे उतरकर घटना को देखा एवं विलाप कर रहे परिजनों को सांत्वना देते हर पूरी घटना की जानकारी ली । तब बताया गया कि कोई वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई है ।
विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने तत्काल जावर पुलिस को फोन लगाया ओर पुलिस को घटना की सूचना दी । 108 को भी सूचना दी तत्काल आष्टा, जावर से 108 घटना स्थल पहुची । जावर पुलिस भी मौके पर पहुची एवं मृतक के शव को एवं उसके परिजनों को सिविल अस्पताल भेजा गया ।
संवेदनशील विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,डोडी मंडल अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता जब तक पुलिस एवं 108 वाहन मौके पर नही पहुचे तब तक विधायक मौके पर ही उपस्तिथ रहे ।
पुलिस के आने के बाद विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सड़क पर मृत अवस्था में पड़े उक्त युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया तथा उसके परिजनों को भी अस्पताल तक भिजवाने की व्यवस्था की । मृतक युवक का नाम दीपक पिता वृंदावन बैरागी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चामसी बताया गया है ।