राजगढ़ 10 अक्टूबर, 2025 जिले में कहीं भी गैर कानूनी ढंग से चिकित्सा उपचार करने वालों पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसी के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल ने सभी ब्लॉकों में टीमों का गठन करते हुए उनके क्षेत्रांतर्गत ऐसे सभी अवैध क्लिनिकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जहां बिना किसी पंजीयन और वैध डिग्री, डिप्लोमा के मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए उनका उपचार किया जा रहा है।
गुरुवार को खिलचीपुर तहसील के ग्राम जेतपुराखुर्द में एक बंगाली झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा एलोपैथिक पद्धति से उपचार करने की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर सीबीएमओ डॉ. डी.आर. पच्चीसिया ने सख्त कार्रवाई की है। सीएमएचओ के निर्देशो पर गठित ने ग्राम जेतपुराखुर्द में उक्त डॉक्टर के क्लीनिक पर दाबिश डाली। क्लीनिक की तलाशी के दौरान टीम को बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री मिली।
इसमें उपयोग किए गए इंजेक्शन, सीरिंज, दवाईयां, एंटीबायोटिक और बच्चों के सीरप शामिल थे, जिन्हें बड़ी मात्रा में बरामद किया गया। इस दौरान छापा मारने वाली इस संयुक्त टीम में खंड चिकित्सा अधिकारी के साथ तहसीलदार श्री रामप्रताप सिंह ठाकुर, डॉ. कमल दांगी और फार्मासिस्ट डॉ. रानू झा मौजूद थे।
सीबीएमओ डॉ. पच्चीसिया ने तत्काल प्रभाव से उक्त डॉक्टर की दुकान सील कर दी। साथ ही डॉक्टर को तीन दिवस के भीतर अपने उपचार करने संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस भी जारी किया है। वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत न कर पाने की स्थिति में डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।