सोनागिर में कलेक्टर की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक,
दतिया सोनागिर के कुंदकुंद नगर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर दतिया स्वप्निल वानखड़े ने की।
इस अवसर पर नगर की विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष एवं मंत्री, ग्राम पंचायत सीमावल के सरपंच, सचिव, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे,बैठक में कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने सोनागिर के समग्र विकास, अतिक्रमण मुक्त अभियान और साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम दतिया संतोष तिवारी ने 10 सितंबर 2025 को “20 यंत्री कोठी” परिसर में संस्थाओं के अध्यक्ष, मंत्री, सरपंच, सचिव, ग्रामवासियों तथा चंद्र चौक स्थित दुकानदारों के साथ विशेष बैठक की।इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि –चंद्र चौक की दुकानों को
7 दिवस के भीतर नोटिस जारी कर पार्क क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा।
तीन एवं अस्थायी अतिक्रमण को 24 घंटे के भीतर हटाने के निर्देश दिए गए।प्रशासन ने 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी कर चंद्र चौक एवं अन्य क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कराने का संकल्प जताया,कचरे के निपटान हेतु टचिंग ग्राउंड के लिए जगह चिन्हित कर दी गई है।
एसडीएम दतिया ने ग्राम पंचायत सनवाल को स्पष्ट निर्देश दिए कि 7 दिवस के भीतर दुकानों के निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ करें तथा अतिक्रमण हटाने में कोई लापरवाही न बरती जाए।इस दौरान तहसीलदार, बडोनी, जनपद पंचायत सीईओ दतिया, ग्राम पंचायत सचिव एवं कुंदकुंद नगर की मैनेजर भी उपस्थित रहीं। बैठक में सोनागिर गौशाला से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई।
इसमें गायों के चारे की उपलब्धता, बायोगैस प्लांट की स्थापना तथा पशु संवर्धन यंत्र लगाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। साथ ही चंद्र चौक क्षेत्र में शौचालय निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई। परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई, जूडो द्वार पर व्यवस्थाओं के सुधार एवं देशपंक्ति कोठी के सामने सिवनी रोड पर फैले कचरे को तत्काल हटाने के लिए पंचायत को निर्देश दिए गए।
संस्थाओं एवं ग्राम पंचायत ने भी कचरा हटाने और सफाई व्यवस्था सुधारने में सक्रिय सहयोग देने पर सहमति जताई, बैठक के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में सोनागिर को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाया जाएगा।