थाना इंदरगढ़ पुलिस ने जुआ के फड़ पर दविश देकर 5720/- रुपये नगदी जप्त कर 03 जुआरियों को पकड़ा।दतिया। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सेवढ़ा अजय चानना के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही में थाना प्रभारी इंदरगढ़ निरीक्षक वैभव गुप्ता एवं इंदरगढ़ पुलिस द्वारा 03 जुआरियों को पकड़ा और 5720/- रुपये नगदी व तास की गड्डी जप्त की गई। दिनांक 04/10/2025 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग तास पत्तो से रुपयो का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना से फोर्स के साथ मुखबिर के बताए कुशवाह मोहल्ला खेरा पचोखरा पहुंचकर 1.विवेक कुशवाह पुत्र सुघर सिंह कुशवाह, 2.प्रदीप जाटव पुत्र वीरु जाटव, 3. सोनू परिहार पुत्र मुन्नालाल परिहार निवासी गण पचोखरा को गिरफ़्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई उपरोक्त कार्यवाही में, थाना प्रभारी इंदरगढ़ निरीक्षक वैभव गुप्ता, प्र.आर. आर.313 राघवेन्द्र गुर्जर, आर 291 पंकज, आर 415 भानु कौरव,आर 268 प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही।