गणेश विसर्जन के दौरान पैर फिसलने से पपनास नदी में डूबे मासूम बालक को खोजने हेतु चल रहा रेस्क्यू
ऑपरेशन,विधायक मौके पर पहुचे,वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर खोज कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश,दुखी पिता से मिले विधायक
आष्टा । कल गणेश विसर्जन के दौरान ग्राम पंचायत हर्राजखेड़ी में एक मासूम बालक का पैर फिसल गया और वो पपनास नदी के गहरे पानी मे चला गया । घटना के बाद से ही उक्त बालक की खोज की जा रही है ।
घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी आष्टा से पहुचे,सूचना पर जिले से एसडीआरएफ का दल भी मौके पर पहुचा ओर बालक को खोजने का अभियान शुरू किया ।
आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर हर्राजखेडी घटना स्थल पपनास नदी पर पहुचे । दुखी पिता राजेन्द्र मालवीय से मिले,घटना की जानकारी ली एवं बालक बंटी मालवीय उम्र लगभग 10 से 12 साल की खोज में लगी टीम के प्रमुख एवं स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली ।
विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने घटनास्थल से उच्च अधिकारियों से चर्चा कर एक ओर टीम एवं स्थानीय गोताखोरो की टीम भेजने को कहा, ताकि जल्दी से जल्दी बच्चे को ढूंढा जा सके ।
विधायक ने बालक के परिजनों को भरोसा दिया की खोज कार्य मे ओर तेजी लाई जायेगी ताकि डूबे बालक को खोजा जा सके । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बालक के पिता राजेन्द्र मालवीय से कहा आप धैर्य
रखें,दुख की इस बिकट घड़ी में आपका विधायक आपके साथ खड़ा है,बालक को खोजने में जो भी ज्यादा से ज्यादा प्रयास हो सकते है,सब करेंगे । इस दौरान एसडीएम नितिन टाले, सतीश सोनानिया भी साथ थे ।