क्रेटा कार से अवैध राशि जप्त की
शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। जहाजपुर-थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा गाड़ी से अवैध राशि जप्त कर क्रेटा गाड़ी को जप्त किया हैl थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि उच्चाधिकारीयों की ओदश की पालना में एसएचओ मय जाप्ता मय हथियार के रोजनाचा आम की रपट संख्या 08 के मुताबिक स्वाना शुदा चावड़िया चौराया पर नाकाबंदी की जा कर संदिग्ध वाहनो व संदिग्ध लोगो की आवाजाही को रोक कर चेक किया जा रहा था।
इस दौरान शक्करगढ़ की तरफ से एक वाहन चावडिया चौराया की तरफ आता दिखाई दिया।
जिसकी हरकत संदिग्ध प्रतित होने पर चेक किया तो वाहन क्रेटा आरजे 11 सीए 8585 में दो लोग हरि सिंह अवधेश बैठे हुए मिले उक्त गाड़ी की तलाशी लेने पर जिनके पास 4 लाख 30 हजार रुपये पाये गये उक्त राशी के संबंध में हरिसिंह व उसके साथी अवदेश कुमार से वैध स्रोत के बारे में पुछा तो उक्त राशी के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
मौके पर कोई राशी के वैध होने के दस्तावेज पेश किये जिस पर उक्त सम्पूर्ण राशी 4 लाख 30 हजार को प्लास्टीक की थैली में रखकर जप्त कर बतौर वजह सबूत कब्जा पुलिस लिया गया तथा चालक द्वारा मौके पर वाहन कार क्रेटा के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर क्रेटा कर को 207 एमवी एक्ट में जप्त कर थाना परिसर में जाप्ते की सहायता से सुरक्षा खड़ा करवाया गया।