इंदौर – उज्जैन हाइवे पर रिंगनोदिया में हुए दर्दनाक बस एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत के बाद अब मामला तूल पकड़ चुका है,,,, हादसे से आक्रोशित करनी सेना आज मैदान में उतरी,,,,,,सांवेर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर करनी सेना ने ज्ञापन सौंपा और तेज रफ्तार दौड़ रही बसों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। संगठन ने आरोप लगाया कि आए दिन हाइवे पर लापरवाह बस ड्राइवर निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं,,,,करनी सेना ने बस मालिक एवं विधायक गोलु शुक्ला के विवादित बयान को भी कटघरे में खड़ा किया। ज्ञापन में साफ कहा गया कि विधायक को इस पूरे मामले पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए,अन्यथा संगठन बड़ा आंदोलन करेगा,,,,