कुशीनगर रामकोला में सनातन विश्व दर्शन मंदिर में श्री परमहंस परमानंद जी महाराज के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष में सनातन विश्व दर्शन मंदिर के आयोजक करता रंगनाथ महाराज जी के नेतृत्व में विशाल सत्संग प्रवचन, विशाल भंडारा और कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओम बाबा, श्री परमहंस आश्रम अनसूया चित्रकूट के ब्रह्म देवानंद और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने पहलवानों को हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया।कुश्ती के दौरान कई रोमांचक मुकाबले हुए, जिनमें मुकेश यादव प्रेम नगर ने मोहम्मद देवतहा को पटकनी दी, पन्ने लाल पहलवान कोटवा ने सिसवा के पहलवान राजु पहलवान को पटकनी दी और शुभम सोनीपत ने मंगेश पड़रौना को पटकनी दी।
अन्य पहलवानों में भी कई पहलवानों ने अपनी कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी, एडवोकेट संजीव सिंह बड़े बाबू, एडवोकेट नगीना पासवान, विजेंद्र गोविन्द राव प्रिंस बाबू ,राजीव सिंह छोटे बाबू ,कुलदीप सिंह, सूरज गोविन्द राव मंडल अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष राजेश राव टेकुआटार, मंडल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, दीपक गोविन्द राव सोनू और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
*कुश्ती के परिणाम*मुकेश यादव प्रेम नगर ने मोहम्मद देवतहा को पटकनी दीपन्ने लाल पहलवान कोटवा ने सिसवा के पहलवान राजु पहलवान को पटकनी दीशुभम सोनीपत ने मंगेश पडरौना को पटकनी दीअंकुश चर घरवा ने रिजवान रामकोला को पटकनी दीविश्वजीत कोहरगढ़ी ने सुमित जहगीराबाद को पटकनी दीकार्यक्रम का संचालन सत्यपाल गोविन्द राव ने किया और रेफरी धनंजय सिंह पहलवान और जयंती यादव रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पब्लिक लोग मौजूद थे और उन्होंने कुश्ती का आनंद लिया।