दतिया पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए अवैध पटाखा निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना इंदरगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे तथा एसडीओपी सेवढ़ा अजय चानना के निर्देशन एवं थाना प्रभारी इंदरगढ़ निरीक्षक वैभव गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध रूप से बारूद (विस्फोटक पटाखे) बेचने वाले आरोपी अरवाज खान को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से करीब 20,000/- रुपए मूल्य के पटाखे बरामद किए गए।
पुलिस कार्यवाही, दिनांक 26.09.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि अन्दरवस्ती में अरवाज खान के घर पर अवैध आतिशबाजी सामग्री रखी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घर के बरामदे की तलाशी लेने पर खाकी रंग के 7 कार्टून बरामद हुए, जिनमें विभिन्न कंपनियों के पटाखे भरे हुए थे।
आरोपी से लाइसेंस संबंधी दस्तावेज मांगे गए, लेकिन प्रस्तुत न कर पाने पर पुलिस ने मौके से पूरी सामग्री जब्त कर ली। कुल अनुमानित कीमत 20,000/- रुपए आंकी गई। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध धारा 5, 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
विशेष योगदान, इस कार्रवाई में थाना प्रभारी इंदरगढ़ निरीक्षक वैभव गुप्ता, सउनि मनीष अतरौलिया, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र गुर्जर (313) एवं हमराह पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।
यह कार्रवाई दतिया पुलिस की सतर्कता और त्यौहारों से पहले जन-सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है।