दतिया। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे तथा एसडीओपी दतिया के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध जुआ-सट्टा विरोधी अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हनुमानगढ़ी क्षेत्र में सरनाम सिंह यादव के बाड़े पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से रुपए का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी।मौके से सात आरोपी गिरफ्तार,पुलिस टीम ने मौके से सात आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार है
1. पिंटू पुत्र भजनलाल रायकवार, 2. मनीष पुत्र धनीराम अहिरवार, 3. सतेन्द्र पुत्र प्रकाश अहिरवार, 4. महेश पुत्र लक्ष्मणप्रसाद, 5.कैलाश पुत्र आशाराम, 6.अमित पुत्र सरनाम सिंह, 7.उत्तम सिंह पुत्र शिवचरन सिंह,आरोपियों के कब्जे से ₹40,550/- नगद राशि एवं एक ताश की पूरी गड्डी (52 पत्ते) जब्त की गई।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका, इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारियों में सहायक उपनिरीक्षक सुरेशचंद मौर्य, प्रधान आरक्षक 739 बृजमोहन, आरक्षक 368 अरविन्द रावत, 298 रविन्द्र यादव, 765 आनन्द तोमर, 695 गोविन्द भदौरिया, 698 रविन्द्र यादव, 607 हेमन्त, 778 देवेश शर्मा
एवं चालक आरक्षक 711 धर्मेन्द्र शर्मा शामिल रहे,अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सख्ती जारी, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने जिले में अपराधों एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निरंतर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
उनके मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही हैं, जिससे जुआ-सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई न केवल जुआ खेलने वालों के लिए चेतावनी है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगान।