जिहादी असामाजिक मानसिकता रखने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को लेकर तहसील गरोठ जिला मंदसौर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज परमार को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने को लेकर मालवीय समाजजनों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन।
मंदसौर।समाजसेवी एवं दबंग नेता अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज परमार इंदौर को मिल रही जान से मारने की धमकियों के संदर्भ में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने समाजसेवी, दबंग प्रखर नेता एवं अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज परमार, जो कि हिंदूवादी विचारधारा रखते हैं, को पिछले कुछ समय से जिहादी मानसिकता रखने वाले संगठनों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार टेलीफोन कॉल्स एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं।अखिल भारतीय मालवीय मेहर बलाई समाज जिला मंदसौर अध्यक्ष कैलाश मालवीय लसुडिया ईला द्वारा आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर शुभम पाटीदार को ज्ञापन सोपा गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अशोक खींची पिपलिया मंडी ,दलोदा कबीर आश्रम समिति अध्यक्ष रामेश्वर तंवर, वरिष्ठ समाजसेवी श्री अर्जुनसिंह मेहर सुवासरा मंडी,मालवीय युथ फाउंडेशन जिला अध्यक्ष सावन मकवाना पाल्या मारू, रामनारायण मालवी टाकेडा आर्मी, नागेश्वर मालवीय राणाखेड़ा, राहुल मेंहर असावती पत्रकार, सुरेश चौहान जग्गा खेड़ी, राधेश्याम डांगी पुर्व सरपंच दलोदा रेल, परसराम परिहार नावनखेड़ी, राधेश्याम देवड़ा मंदसौर ,राजू मालवीय ठेकेदार मंदसौर,भागीरथ परमार गुर्जर बरडिया वकील , आशीष सोलंकी बरडिया बरखेड़ा,
पृथ्वीराज मालवीय पूर्व सरपंच नांदवेल, रघुवीर मालवीय नांदवेल, गोवर्धनलाल परमार चंद्रपुरा मंदसौर, पप्पूलाल मालवीय, मांगीलाल मालवीय सेमलिया हिरा,हीरालाल मालवीय सरपंच नेतावली, विनोद मेंहर सरपंच गोवर्धनपुरा, प्रकाश चंद्रवंशीय गोवर्धनपुरा, श्यामलाल मालवीय सैजपुरिया, अजय राठौर सेजपुरीया, अंकित मेहर चोमेला मंडी आदि समाज जनों ने उपस्थित होकरदिनांक 11 अगस्त को शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी में आयोजित समरसता बौद्धिक समारोह में श्री परमार द्वारा दिए गए भाषण के कुछ अंशों को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया गया।
इस कारण अनेक कट्टरपंथी तत्वों ने उन्हें “सिर तन से जुदा” जैसी गंभीर धमकियाँ दी हैं।श्री मनोज परमार इंदौर समाज में गरिब , शोषित पीड़ित अजा वर्ग अत्याचार एवं लव जिहाद आदि सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। इसी कारण असामाजिक तत्व उनके विरुद्ध षड्यंत्र कर रहे हैं तथा उनकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। श्री मनोज परमार जी को तत्काल प्रभाव से पुलिस सुरक्षा (गनमैन सहित) उपलब्ध कराए जाने हेतु आवश्यक आदेश जारी करने की कृपा करें।आपकी कृपा से एक समाजसेवी नेता का जीवन सुरक्षित रह सके।