सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ– गरोठ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गारियाखेड़ी के ग्राम कराड़िया का खेड़ा से पनवाड़ी जानें का मार्ग बदहाली के आंसू बहा रहा है।
पूरे रास्ते में बारिश से किचड़ होने पर स्कूल जाने के लिए छोटे बच्चों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कही बार मांग की, मगर अभी तक सुनवाई नहीं हो पाई है। समस्या जस की तस है। जिम्मेदार संज्ञान लेकर रोड़ को दुरुस्त करवाये।