lपचोर/गुरुवार को पचोर दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन काबीना (केबिनेट) मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के दौरे रोड शो एवं सभा को लेकर सोमवार एवं मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं आला दर्जे के प्रशासनिक अधिकारियों ने पचोर का दौरा कर पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एक और जहां सोमवार को मध्य प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम ट्रेडेवाल एवं सांसद रोड मैन नगर ने वरिष्ठ भाजपाइयों के साथ सभा स्थल तथा वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं को देखा जाना तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए।
तो मंगलवार को जिले के अव्वल दर्जे के प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी एसडीएम रोहित बम्हौरे एसडीओपी अरविंद सिंह ने सभा स्थल का निरीक्षण किया एवं एक से एक बारीक व्यवस्थाओं को लेकर गंभीरता दिखाई तथा वरिष्ठ मंत्री राष्ट्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय के रोड शो के रूट का भी स्वयं पैदल चलकर जायजा लिया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने अधीनस्थ अमले को पूरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने सहित वाहन पार्किंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री सांसद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के सोमवार और मंगलवार के दौरे के दौरान तहसीलदार आनंद जायसवाल टी आई
शकुंतला बामनिया, सीएमओ दीपक रनावे,युवा नेता पृथ्वीराज टेटवाल,नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया, मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित,परिषद उपाध्यक्ष राम भरोसे यादव, भाजपा नेता कमल
सक्सेना, मंडल महामंत्री सुदर्शन सोनी, अरुण खत्री, युवा नेता मनीष मन्नू यादव, सीताराम लहरी, रघु राणा, अमित गोस्वामी, संजय तिवारी रवि शर्मा गोलू भंडारी दीपक चौहान, शेखर आधि अनेक नेता कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।