मेधावी छात्राओं को अयोध्या दर्शन के लिए हवाई यात्रा बदलियास से रानी सुइल करेगी हवाई यात्राशाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।भीलवाड़ा-मांडलगढ़ विधायक द्वारा मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की उन छात्राओं के लिए हवाई यात्रा से अयोध्या दर्शन की योजना बनाई गई है जिन्होंने 12 वी कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है।यह घोषणा पूर्व में की गई थी जिसे अब शीघ्र ही पुरा किया जा रहा है।नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत ने बताया कि शिक्षा विभाग से ऐसी छात्राओं का डाटा एकत्रित कर लिया गया और सूची बनाकर सभी मंडल अध्यक्षो को प्रदान कर दी गई है।छात्राओं को विधायक की और से शुभकामनाएं संदेश भी भेजा गया है।इसके साथ ही उनके माता-पिता से सहमति पत्र व आवश्यक दस्तावेज एकत्रित किये जा रहे है।विधायक ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना,छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।उन्होंने आशा जताई कि क्षेत्र की प्रतिभाए आगे आकर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करेगी।यात्रा की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है।जिसमे बड़लियास की रतन खटीक की पुत्री रानी सुइल का भी मेधावी छात्राओं में अयोध्या दर्शन के लिए हवाई यात्रा के लिए नाम आया है।