अंधेर नगरी बैव पोर्टल
आज पचोर में दौरे पर आये कौशल विकास राज्यमंत्री गौतम टैटवाल को पचोर नगर की जनता की जनहित के मुद्दे को लेकर पालक महासंघ जिला अध्यक्ष-आम आदमी जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर सत्येंद्र जाटव ने मंत्री श्री टैटवाल को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया
ज्ञापन में निम्न बिंदु है:-
(1) शासकीय गांधी गंज प्राथमिक स्कूल पचोर को स्थाई भवन उपलब्ध करवाना, जो कि वर्तमान में विगत 3 वर्षों से सामुदायिक भवन के एक कक्ष में कक्षा 1 से 5 तक संचलित हो रही हैं l
(2) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचोर में लगभग 2 वर्षों से बन्द पड़ी सोनोग्राफी मशीन चालू करवाने हेतु l
(3) पचोर नगर में विशाल गौशाला एवं पशु चिकित्सालय निर्माण करने हैतु l
(4) डॉक्टर बी.आर. आंबेडकर डिजिटल पुस्तकालय बनाना l
(5) आदिवासी महापुरुषों कि मूर्ति की स्थापना एवं पार्क निर्माण पचोर और सारंगपुर विधानसभा में l
(6)जन औषधि केंद्र पुरानी पचोर को चालू करवाना lआदि मांगों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया
श्री मंत्री टैटवाल ने कहां हैं की बहुत सुन्दर मांग हैं आपकी, खासकर डॉक्टर बी.आर. अम्बेडकर डिजिटल पुस्तकालय की lमें जल्द ही दिखवाता हूँ l