पचोर/नरसिंहगढ़ नगर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष तथा राजगढ़ जिले के जाने-माने नेता विधायक मोहन शर्मा के नेतृत्व में चल रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अनुष्ठान कार्यक्रम में गत सोमवार मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास रोजगार
(स्वतंत्र प्रभार ) मंत्री गौतम टेटवाल अपने कार्यकर्ताओं तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शामिल हुए। श्री टेटवाल ने वहां कार्यक्रम के सूत्रधार तथा विधायक मोहन शर्मा के साथ गुरुदेव का आशीर्वाद लिया तथा महादेव की आरती उतार कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस अवसर पर श्री टेटवाल के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत गुर्जर, भाजपा नेता कमल सक्सेना, सत्यनारायण गुप्ता करेड़ी तथा अन्य वरिष्ठ गणमान्य शामिल रहे।