शाहपुरा- राजेन्द्र खटीक।शाहपुरा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत सरकार द्वारा लागू किए ऐतिहासिक Next Gen GST सुधारों के लाभों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज ‘बचत उत्सव अभियान’ के अंतर्गत शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने शाहपुरा में व्यापारी बंधुओं एवं उपभोक्ताओं से स्नेहपूर्ण संवाद किया
तथा भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जीएसटी कम होने से किस प्रकार आम जन को राहत मिल रही है, उसके बारे में व्यापारी बंधुओं व आमजन को कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में जाकर जानकारी प्रदान की।
इस दोरान नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी, चेयरमैन रघुनंदन सोनी,पूर्व महामंत्री महावीर सैनी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष लादूराम खटीक, कैलाश धाकड़,पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश मारू, राजाराम पोरवाल, चन्द्र प्रकाश चोधरी, जितेन्द्र पाराशर,सीताराम बैरवा, हिमांशु गदिया, राहुल बोहरा,विट्ठल शर्मा,बालाराम खारोल, पार्षद मोहन गुर्जर, प्रमोद छिपा, डॉ. पथिक, देवकिशन गाडरी, पवन सुखवाल,चीनू बेरागी,राजेन्द्र खटीक, महिला मोर्चा शारदा सोनी,सुनिता बलाई, कार्यकर्ता उपस्थित थे।