शाहपुरा- राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया के बाल वैज्ञानिक छात्र लक्षित प्रजापति के मॉडल का चयन मेन्टर टीचर महेश कुमार कोली के मार्गदर्शन में राज्यस्तर के लिए चयन हुआ है।
लक्षित प्रजापति ने अमेजिंग अम्ब्रेला मॉडल कोली के मार्गदर्शन में बनाया था।सत्र 24-25 का इन्सपायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 8 से 9 अक्टूबर 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा, भीलवाड़ा में हुआ।
जिनमे पूरे भीलवाड़ा जिले से चयनित 204 मॉडल जिनको 10 हजार रुपये की राशि भारत सरकार द्वारा जमा की गई थी उस राशि से बाल वैज्ञानीको द्वारा निर्मित मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिनमे कुल 115 बाल वैज्ञनिकों ने उपस्थित होकर मॉडल ने भाग लिया।
कुल सर्वश्रेष्ठ 10 मॉडल का चयन राज्यस्तर के लिए किया गया है। चयनित बाल वैज्ञानिको को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 हजार रुपये की राशि खाते में भारत सरकार द्वारा जमा करवाई जाएगी। जिसका उपयोग राज्यस्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने व मॉडल निर्माण हेतु किया जाएगा।
कोली ने बताया के लगातर 7 वर्षी से कुल 11 बाल वैज्ञानिक छात्रों के मॉडल का चयन इन्सपायर अवार्ड हेतु हुआ है जिनको 10 हजार रुपये मिले थे। इस वर्ष पनोतिया विद्यालय के छात्र का चयन राज्यस्तर के लिए हुआ। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य विपिन कुमावत, ऊपप्राचार्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा व स्टॉफगण ने छात्र,अभिभावक व मेन्टर अध्यापक को बधाई दी।