कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 21 निवासी विनोद गोविन्द राव जी के माता नन्हे देवी की निधन की सूचना पर पहुंचे कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक विनय प्रकाश गोड़ ने शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।
*शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में शामिल हैं:*
*कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे*- *विधायक विनय प्रकाश गोड़*भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें। इस अवसर पर अजय गोविंद शिशु बाबू कुनाल राव, राधेश्याम दीक्षित, कुन्नू मिश्रा, सुधीर यादव, संजय यादव, विश्वास प्रसाद, अनुज तिवारी मिट्ठू तिवारी, सभासद मैनुद्दीन अली, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।