मौत का सौदागर बना नीमच का राकेश सोन, पीड़ित परिवार पर बना रहा राज़ीनामे का दबाव, सीएसपी को सौंपा आवेदन, एफआईआर दर्ज करने की मांग
नीमच। यादव मंडी बघाना निवासी त्रिलोक प्लास ने अपने भाई की मौत के बाद इंसाफ की लड़ाई को लेकर अब नया आरोप लगाया है।
त्रिलोक ने CSP नीमच को दी शिकायत में कहा है कि एक स्थानीय पत्रकार राकेश सोन उस पर राज़ीनामा करने का दबाव बना रहा है और जान से मारने की धमकी तक दे रहा है।
त्रिलोक का आरोप है कि पत्रकार, शहर के दो प्रभावशाली व्यक्तियों — राकेश भारद्वाज और प्रबुद्ध भारद्वाज — के इशारे पर काम कर रहा है।

वह कहता है कि अगर त्रिलोक ने यह मामला वापस नहीं लिया, तो अखबारों में झूठी खबरें लगवाकर उसकी छवि खराब कर दी जाएगी और उसे झूठे मामले में फँसा दिया जाएगा।पीड़ित का कहना है कि उसका भाई मनोज यादव नवीन मंडी परिसर के एक गोदाम में काम करता था, जहाँ हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी।

इस हादसे के लिए त्रिलोक ने गोदाम मालिकों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए शिकायतें दी थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।त्रिलोक का दावा है कि अब यही लोग उसे पैसे का लालच देकर चुप रहने को कह रहे हैं।
“पत्रकार कई बार दुकान पर आकर धमकाता है — पैसे ले ले और मामला खत्म कर दे, वरना ऐसी खबरें छपवाऊँगा कि तू नीमच में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा,” पीड़ित ने CSP से मांग की है कि पत्रकार राकेश सोन के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके परिवार की सुरक्षा यक़ीनी बनाने की मांग की है।
उक्त जानकारी पीड़ित द्वारा अंधेर नगरी को आवेदन भेजकर दी गई। इसमें कितनी सत्यता है आगे प्रशासन स्तर पर देखी जा सकती है?