कुशीनगर रामकोला पडोसी एवं मित्र देश नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रतिष्ठलब्ध साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह ‘बच्चू’ को विश्व हिन्दी रत्न मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार 14 सितम्बर हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य मे उक्त संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे भारत, नेपाल, तंजानिया तथा अमेरिका आदि सहित अनेक देशों से कुल 6845 साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता मे कुल 265 लोगों को विजेता घोषित किया गया।
जिन्हे संस्था द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया है। बता दें कि नेपाल की स्थिति अभी पूरी तरह सामान्य न हो पाने के कारण विजेता प्रतिभागियों को यह सम्मान ऑनलाइन प्रदान किया गया है। अनिल सिंह ‘बच्चू’ की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के अनेक साहित्यकारों, पत्रकारों तथा समाज के प्रबुद्ध वर्ग द्वारा बधाई एवं शुभकामनायें ज्ञापित किया गया है।
बधाई देने वालों मे वरिष्ठ साहित्यकार मधुसूदन पाण्डेय, वी. डी. पाण्डेय, डॉ. सुनिल चौरसिया सावन, डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रीति चौरसिया, सुरेन्द्र प्रसाद गोपाल, गोमल यादव, उग्गम चौधरी मगन,राव, सुरेंद्र सिंह, संजीव मिश्रा, राकेश मिश्रा, मोहन राव, राम बिहारी राव, सुभाष गौतम, राजीव कुमार सिंह, योगेश गोविन्द राव, प्रमोद सिंह तथा वरिष्ठ शिक्षक राजेश दूबे उर्फ़ बबलू बाबा तथा जटाशंकर सिंह आदि प्रमुख हैं।