दतिया। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्ग दर्शन में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन दतिया में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस लाइन दतिया में शहीद पुलिस जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ,
जिसमें उपस्थित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं दिशा लर्निंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन वीर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और जनसुरक्षा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम के दौरान सूबेदार नईम खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि —“21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में चीन की सेना के हमले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 10 वीर जवान शहीद हुए थे। उनके साहस और बलिदान की स्मृति में ही प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
” उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस बल देश की आंतरिक सुरक्षा का मजबूत स्तंभ है, जो हर परिस्थिति में जनसेवा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहता है। सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण की भावना से कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा उपस्थित पुलिस परिवार के छात्र-छात्राओं को देशभक्ति फिल्म “सेमबहादुर” दिखाई गई।
इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए शस्त्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस बल द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न हथियारों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पुलिस परिवार के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।