शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा कार्यालय के निर्देशानुसार विश्व मानक दिवस 2025 के उपलक्ष में मॉडल स्कूल शाहपुरा के सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तथा मानकों को बढ़ावा देने के लिए तथा अपने जीवन में मानकीकृत उत्पादन की खरीद के लिए गुणवत्ता शपथ ली ।
विद्यालय मीडिया प्रभारी डॉक्टर परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के 250 विद्यार्थियों ने प्रातःकालीन सभा में गुणवत्ता प्रतिज्ञा (Quality Pledge) लेकर समाज में मानकीकरण और गुणवत्ता के महत्व को फैलाने का संकल्प लिया।
इस पहल के अंतर्गत प्रदेशभर के 475 मानक क्लब विद्यालयों के कार्यक्रम में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और यह संकल्प लिया कि वे अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में गुणवत्ता को प्राथमिकता देंगे तथा उत्पादों, सेवाओं और व्यवहार में उच्च मानकों का पालन करेंगे।
प्राचार्य ईश्वरलाल मीणा ने शपथ दिलाते हुए कहा है कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में गुणवत्ता एवं मानकीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें भविष्य के “Quality Ambassadors” के रूप में प्रेरित करना है, जो आने वाले समय में देश को “Quality Driven Nation” बनाने में योगदान देंगे।
मेंटर व्याख्याता राजेश कुमार धाकड़ ने कहा कि विश्व मानक दिवस 2025 हर वर्ष की तरह इस बार भी 14 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है।
इस वर्ष की थीम है – “एक बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण: एसडीजी 17 पर केंद्रित – लक्ष्यों के लिए साझेदारी। यह दिवस उन वैश्विक प्रयासों को रेखांकित करता है जिनके माध्यम से मानक विकास, नवाचार और सतत प्रगति के सेतु बनते हैं।
यह इस बात पर बल देता है कि सरकार, उद्योग, शिक्षा जगत और उपभोक्ताओं के बीच सहयोग से ही संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति संभव है। भारत में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) अपनी दीर्घ विरासत के साथ गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को सशक्त करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिससे मानकीकरण की भावना और “एक गुणवत्ता युक्त भारत” के निर्माण का संकल्प और भी मजबूत होता है।