अंधेर नगरी, वेब पोर्टल पचोर/नगर में दशहरे के उपलक्ष्य में विशाल चल समारोह निकला गया यहां चल समारोह हैरतअंगेज करतब के साथ निकला गया । श्रीराम अखाडा, बजरंग अखाडा आकर्षक का केंद्र रहै विशाल चल समारोह भोजपुरिया हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हुवा जों बस स्टैंड थाने के सामने होते हुऐ, सराफा मार्किट, गाँधी चौक होते हुऐ, जाट मोहल्ला बोंड़ा नाके से दसहरे मैदान पर पहुंचा ।
आगे राम का ध्वज उसके पीछे अखाड़े, फिर उसके पीछे आम जन सेलाब हिन्दू उत्सव समिति के साथ विभिन्न अलग-अलग समितियों ने एकत्रित होकर एक साथ चल समारोह निकाला। नगर परिषद द्वारा दशहरा मैदान पर आकर्षक साज सज्जा, चकाचोद व्यवस्था करी थी, पुलिस प्रशासन का भी जगह-जगह कड़ा पहरा था ।
एक घंटे से ऊपर चलते रहे पटाखे इस बार नगर प्रशासन की चकाचोद व्यवस्था के साथ ही पटाखे काफी आकर्षक का केंद्र रहें 1 घंटे से ऊपर चलते रहे पटाखे, हजारों की संख्या में जनमानस ने भरपुर आनंद लिया रावण दहन का मुकेश चंदेल हाथ में लिया राम ध्वज आगे-आगे चल रहे थे।
आपको ज्ञात हो की मुकेश चंदेल परिवार लगातार कई सालों से रामधवाज अपने हाथों से उठाते रहें आये हैं। जैसी ही समय हुआ उन्होंने राम धव्जरूपी भला दौड़ते हुऐ रावण की नाभि में घुसा दिया सभी ने जय जय श्री राम के नारे लगाए। रावण दहन के बाद सभी ने गले मिलकर एक दुसरे को बधाई दी।