किसान शहीद दिवस के अवसर पर भव्य तैयारी बैठक सम्पन्न हुई।
कुशीनगर रामकोला विकासखंड के परिसर में बृहस्पतिवार को पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में 11 बजे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से 10 सितंबर होने वाले किसान शहीद दिवस को लेकर एक तैयारी बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राधेश्याम सिंह ने की, जबकि वही मंच संचालन सुग्रीव संत ने संभाला।
बता दे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राधेश्याम सिंह का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया और कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। बैठक में किसानों की दुर्दशा पर गहन चर्चा हुई और 10 सितंबर को किसान शहीद दिवस को सफल बनाने तथा किसानों के हितों के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया गया।
राधेश्याम सिंह ने 1992 की ऐतिहासिक घटना को याद करते हुए बताया कि उस साल 10 सितंबर को गन्ना किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान की मांग को लेकर आन्दोलन किया था, जिसमें पड़ोही हरिजन और जमींदार मियां पुलिस की गोली का शिकार होकर शहीद हो गए थे। तब से हर वर्ष इस दिन को किसान शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष किसान शहीद दिवस की 33वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक करहल तेजप्रताप सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि प्रख्यात शिक्षक अवध ओझा रहेंगे। सभी कार्यकर्ताओं और प्रमुख पैरा नेताओं ने अधिक से अधिक संख्या में रामकोला के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
बैठक में वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह (जिला उपाध्यक्ष), इलियास अंसारी (पूर्व जिला अध्यक्ष), रणविजय सिंह मोहन (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी), दिग्विजय सिंह लक्ष्मण (ब्लॉक प्रमुख रामकोला),निठुरी राजभर (विधानसभा अध्यक्ष), राजेश्वर गोविन्द राव
मुन्ना बाबू, देवेंद्र यादव (यूवजन जिला अध्यक्ष), कैलाश चंद्र कन्नौजिया (विधानसभा प्रत्याशी), प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मौर्य, तथा कई अन्य नेता और ग्राम प्रधान उपस्थित थे। यह बैठक किसानों के अधिकारों की रक्षा और उनके सम्मान के लिए है।