दतिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर धार जिले के ग्राम भैंसोला से राष्ट्रव्यापी ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिले के नवीन ओपीडी भवन में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया
जिसमें कलेक्टर स्वप्निल वानखडे सहित जिले के अन्य अधिकारी व आदि उपस्थित रहे। धार जिले के ग्राम भैंसोला से प्रसारित लाईव कार्यक्रम पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा देखा व सुना गया,प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर ‘सुमन सखी
चौटबॉट’ का लोकार्पण करते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य, जागरूकता एवं सशक्तिकरण की दिशा में डिजिटल क्रांति की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चौटबॉट महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराकर उन्हें नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता प्रदान करेगा।कार्यक्रम में 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया तथा आदि कर्मयोगी अभियान का आगाज़ हुआ।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को मातृत्व लाभ का वितरण किया गया। इस पहल से मातृशक्ति को आर्थिक एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्राप्त हुई है।जिले में इस दौरान आयोजित सेवा पर्व पखवाड़ा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत माता बहनों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजि किया। रक्तदान महादन के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
जिले के नवीन ओपीडी भवन से हुए इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के संदेश को आत्मसात करते हुए महिला एवं बाल स्वास्थ्य की दिशा में निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।