दतिया। पुलिस अधीक्षक जिला दतिया सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन एसडीओपी विनायक शुक्ला के कुशल मार्ग दर्शन में दिनाँक 27/10/2025 को माननीय न्यायालय दतिया के प्रकरण क्रमांक 368/20 . धारा 25(1- A) आर्म्स एक्ट के आरोपी स्थाई वारंटी,
गिरफ्तारी वारंट प्रकरण क्रमांक 169/2022 धारा 34 आबकारी सोनू उर्फ माते पुत्र कैलाश सेन उम्र 35 वर्ष निवासी दांतरे की नरिया दतिया को छोटू का ढाबा ग्वालियर रोड से गिरफ्तार किया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाह में निरीक्षक दिलीप समाधिया थाना प्रभारी, उप निरीक्षक हिमांशू भार्गव, प्र आर 515 पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, प्र आर 492 राजेंद्र बघेल, आर 810 अंकित शर्मा,आर 20 ख़ेमान, 421 सुरेन्द्र गौतम की सराहनीय भूमिका रही।