शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा शहर के व्यस्तम त्रिमूर्ति चौराया पर सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने अन्य मोटरसाइकिल सवार युवकों पर अचानक फायरिंग कर दी।
फायरिंग की इस घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल फेल गया। गोली लगने से सलीम खा नामक युवक घायल हो गया,जिसे तुरन्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया।

इस बीच काफी तादात में मुस्लिम समाज के युवा जिला चिकित्सालय में एकत्रित हो गए तथा पुलिस से हमलावरों को पकड़ने की बात कही।घायल युवक खा व भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज सुगन्धि से बातचित करने के बाद उनके साथ ही घर पर जा रहा था।
इसी दौरान त्रिमूर्ति चौराहे पर अचानक दो मोटरसाइकिल पर आए कुछ युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी।गोली सीने में लगने से वह मोके पर ही गश खाकर गिर गया।
घटना के तुरंत बाद पंकज सुगन्धि व अन्य लोगो ने उसे तुरंत अस्पताल पहुचाया। फायरिंग की आवाज से त्रिमूर्ति चोराये पर भगदड़ मच गई व आस-पास के दुकानदारो ने तत्काल अपनी दुकानें के शटर बन्द कर दिये। बताया जा रहा है कि हमलावर फायरिंग के बाद बस स्टैंड की तरफ फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालनि शुरू कर दिया ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनो पक्षो के बीच पूर्व से किसी रंजिश को लेकर हमला किया गया।
इस सनसनीखेज घटना से शाहपुरा के आमजन में भय का माहौल है।वही पुलिस ने कहा कि हमलावरों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।
घटना को गंभीर देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया।शहर के मुख्य चोराये पर हुई फायरिंग ने कानून व्यवस्था पर कहि सवाल खड़े कर दिए है।स्थानीय लोगो ने मांग की है कि पुलिस शहर में गश्त बढ़ाए और बदमाशों पर सख्त कार्यवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो।