दतिया। पुलिस अधीक्षक जिला दतिया सूरज कुमार वर्मा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी दतिया के नेतृत्व में थाना कोतवाली दतिया द्वारा जुआरियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 18.09.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, मोटल होटल, राजगढ़ चौराहा दतिया के सामने झाड़ियों में कुछ व्यक्ति मोबाइल की रोशनी में ताश पत्तों से जुआ खेल रहे है, सूचना पर पुलिस बल द्वारा बताए गए
स्थान पर दबिश दी गई, जहां 05 व्यक्ति जुआ खेलते पाए गए। पुलिस को देखते ही 02 व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, जबकि 03 व्यक्तियों – 1.आनन्द पंडा पुत्र सुरेश पंडा 2.ओमी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र जानकी प्रसाद कुशवाहा 3.निखिल मांझी पुत्र
अशोक मांझी को मौके से गिरफ्तार कर, ₹10,200 नगद जप्त और ताश की गड्डियां जप्त की। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली,
प्र.आर. 142 शिवप्रकाश, प्र.आर. 739 बृजमोहन, आर 368 अरविन्द रावत ,आर. 298 रविन्द्र यादव, आर.765 आनन्द तोमर, आर. 695 गोविन्द भदौरिया ,आर. 698 रविन्द्र यादव, आर.607 हेमन्त ,आर 778 देवेश शर्मा आर.चा.711 धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।