राजगढ़ 16 अक्टूबर, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 18 अक्टूबर,2025 को प्रस्तावित ब्यावरा प्रवास को लेकर गुरुवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग श्री नारायण सिंह पंवार और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भव्य, सुव्यवस्थित एवं जनसहभागिता से परिपूर्ण रूप में संपन्न हो सके।राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास और जनकल्याण के अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं।
ब्यावरा में आगामी कार्यक्रम के दौरान शहर की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा, जिसमें ब्यावरा शहर को पेयजल व्यवस्था,नवीन रेस्ट हाउस और अनेक विकास कार्य सम्मिलित है।
जिससे ब्यावरा विधानसभा को नई पहचान और गति मिलेगी। साथ ही इस प्रवास में लाखों किसानों को करोड़ों रुपए के सोयाबीन फसल के मुआवजे का भी वितरण किया जाएगा। यह कदम राज्य सरकार की किसानों के प्रति संवेदनशीलता और समर्पण का प्रमाण है।कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले भव्य रोड शो में नागरिकों की व्यापक भागीदारी होगी।
इस अवसर पर शहर में विभिन्न विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें प्रदेश में चल रही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व की जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक प्रदर्शित की जाएगी। जैसे आत्मनिर्भर भारत अभियान, स्वदेशी भारत, स्वच्छ भारत मिशन, किसान कल्याण योजनाएं आदि ।
व्यवस्थाओं और तैयारियों की समीक्षा
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने रेस्ट हाउस ब्यावरा में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियां समय पर और सर्वोच्च स्तर की हों।
सुरक्षा व्यवस्था और यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही जनसभा स्थल, मंच सज्जा, ध्वनि व्यवस्था, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधा सहित सभी आवश्यक प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की गई।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह प्रवास जनकल्याण, विकास और सुशासन के नए अध्याय का प्रतीक होगा। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय के साथ कार्य करने का आग्रह किया ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बन सके।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।