जिला प्रशासन का ई-केवायसी अभियान को भोपाल में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर बैठक में सराहा समय-सीमा बैठक आयोजित
राजगढ़ 13 अक्टूबर, 2025 सभी अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिले की सभी खाद-बीज दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा हो जाए, कहीं से भी ओवर रेट की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल उवर्रक दुकान का लाइसेंस रद्द करें।
साथ ही किसान अगर उर्वरक विक्रेता द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय करता है तो जिला स्तरीय टोल फ्री नंबर 07372181 व श्री प्रहलाद सिंह बारेला सहायक संचालक कृषि 81098 23652 पर शिकायत दर्ज कराएं।
भावंतर भुगतान योजना में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो श्री व्ही.के. नायता सहायक संचालक कृषि के मोबाईल नंबर 6269902405 पर संपर्क कर सकते हैं। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा सोमवार को कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान भी उपस्थित रहें।बैठक में कलेक्टर डॉ मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का सभी जिला अधिकारी गंभीरता से निराकरण करें। खाद्य विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, सीएमओ ब्यावरा, खनिज विभाग जो शिकायतें लम्बित हैं, उनमें उचित जवाब डालें और निराकरण करें।
स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदारी तय कर शिकायते क्लोज करें। बिना अनुमति मुख्यालय छोडने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ को एससीएन जारी करने के निर्देश दिए। चाइल्ड लाईन में रिकार्ड संधारण ठीक न होने पर श्री मनीष शर्मा की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम, एसडीओपी को निर्देशित किया कि पटाखें की दुकाने व्यवस्थित और सुरक्षित जगह ही लगाएं। साथ ही स्वयं जाकर स्थल का निरीक्षण भी करें। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों की ई-ऑफिस आईडी लॉगिन रहें।
सीईओ जनपद पंचायत खिलचीपुर अपनी टीम को ई-ऑफिस में फाईलों का मूवमेंट बढ़ाएं। साथ ही उन्होंने बैठक में कोर्ट प्रकरणों की भी प्रकरण वार समीक्षा की।बैठक में कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ई-केवायसी अभियान को गत दिवस भोपाल में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर बैठक में भी सराहा गया है।
अभी जो ई-केवायसी बची हैं , सीईओ जनपद पंचायत इसे भी पूर्ण करें। भावांतर योजना में जिन जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगी है, वह मण्डी में समन्वय कर सभी व्यवस्था देखें, किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो यह सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।।